Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच के टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक-बुमराह की वापसी, गिल की जगह ऋतुराज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच के टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक-बुमराह की वापसी, गिल की जगह ऋतुराज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच के टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक-बुमराह की वापसी, गिल की जगह ऋतुराज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 5 टी20 मैच खेलने है. उसके पहले भारत अभी वनडे सीरीज में व्यस्त है वही 3 तारीख को दूसरा वनडे और 6 तारीख को आखिरी वनडे मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 9 तारीख से टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इसके लिए अब टीम इंडिया की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. वनडे के बाद टी20 स्क्वाड का ऐलान हो जायेगा.

वनडे से बिल्कुल अलग भारतीय टीम का स्क्वाड है. टी20 विश्वकप 2026 को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम होगा. साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम बनकर उभरी है वही अगला विश्वकप भारत में होना है. ऐसे में भारतीय टीम पूरी तैयारी की मकसद से उतरेगी.

टी20 स्क्वाड में होगा हार्दिक की वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का 5 टी20 मैच एक लम्बा सीरीज रखा गया है. इस सीरीज का मैच 9 दिसंबर से शुरुआत होगा. लम्बे समय बाद भारतीय टीम के सबसे घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी पक्की है. हार्दिक पांड्या बेहतरीन फॉर्म में भी है उन्होंने सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलना शुरू करते ही उन्होंने 77 रन की धमाकेदार पारी भी खेली. पांड्या एशिया कप फाइनल में चोटिल हो गए थे. हार्दिक के साथ जसप्रीत बुमराह भी यह सीरीज खेलते नजर आयेंगे. जसप्रीत बुमराह को टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में आराम दिया गया था लेकिन टी20 विश्वकप को देखते हुए उनका टी20 खेलना तय है.

गिल होंगे बाहर इन्हें मिलेगा मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल चोटिल हो कर बाहर हो गए थे. इसके बाद वह वनडे से भी बाहर हो गए थे वही टी20 में उपकप्तान है लेकिन इंजरी की वजह से वह इस टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उनकी जगह ऋतुराज गायाकड़ को ओपनर बना सकते है. इसलिए उनको स्क्वाड में शामिल किया जा सकता . गायकवाड़ दायें हाथ के बल्लेबाज है और अभिषेक के साथ गिल की जगह ले सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम संभावित

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

ALSO READ:भारतीय टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों की हो चुकी है छुट्टी, विराट कोहली से उलझने की मिली सजा

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...