Posted inक्रिकेट, न्यूज

SOUTH AFRICA ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का कमबैक! वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करेंगे लीड?

SOUTH AFRICA ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का कमबैक! वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करेंगे लीड?
SOUTH AFRICA ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का कमबैक! वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करेंगे लीड?

साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान खेला जाना है. इस मैच के बाद भी वनडे सीरीज शुरू हो जायेगा. दोनों देश के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आगाज नवम्बर के अंतिम दिन से शुरू होगा. जी हाँ 30 नवम्बर को पहला वनडे मैच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर और तीसरा 6 दिसंबर को खेला जायेगा.

वनडे मैच सीरीज का आगाज फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में भी रोहित-विराट की वापसी तय है. इसलिए फैंस में इन दो खिलाड़ी के लिए जबरदस्त क्रेज बना रहता है लेकिन इस बार ODI सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में कप्तान रोहित की वापसी, मिलेगी कप्तानी?

30 नवम्बर से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लग जब शुभमन गिल चोटिल हो कर बाहर हो गए है. उनकी इंजरी इतनी सीरियस थी ICU में रखना पड़ा. हालाँकि वह डिस्चार्ज तो हो गये लेकिन खेलना अभी भी मुश्किल है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट ही नहीं वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. यही नहीं टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोटिल है और उनका खेलना मुश्किल है . ऐसे में गिल और श्रेयस के बाहर होने पर क्रिकेट के गलियारों में ये खबरे भी चल रही है रोहित शर्मा को कप्तानी की पेशकश की जा सकती है.

रोहित शर्मा के अलावा कौन है विकल्प

हालाँकि रोहित को कप्तानी मिलेगी या नहीं अभी इस पर अभी मुहर नहीं लगेगी है लेकिन अगर रोहित नहीं होते है तो वनडे के लिए कप्तानी का विकल्प कौन हो सकता है. इसमे 2 नाम है केएल राहुल और ऋषभ पंत. दोनों को कप्तानी का अनुभव है और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसे में यह दोनों भी कप्तानी एक लिए दांवेदार हो सकते है. इसलिए अगर रोहित कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने से मन कारते है तो यह खिलाड़ी ही विकल्प में शामिल है. पंत टेस्ट में गिल के चोटिल होने पर कप्तानी कर चुके है. केएल राहुल वनडे में कप्तान रह चुके हैं.

ALSO READ:IND vs OMAN: करो या मरो के मुकाबले भारत ने जीता टॉस, वैभव-प्रियांश ओपनर, जितेश ने बदल दी प्लेइंग XI, देखें

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...