Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज दूसरा टी20 मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये फैसला बेहद गलत साबित हुआ और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने सिर्फ 46 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी और 51 रनों से टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
साउथ अफ्रीका ने Team India के गेंदबाजों की जमकर ली खबर
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की. रीजा हेंड्रिक्स आज कुछ खास नही कर सके और 10 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. वहीं दूसरे छोर से क्विटंन डी कॉक ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने थोड़ी धीमी पारी खेली, लेकिन पारी को बढ़ाने का काम किया, उन्होंने 26 गेंदों में 29 रन बनाए, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने आज निराश किया और 10 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए. हालांकि क्विंटन डी कॉक ने आज काफी विस्फोटक अंदाज में रन बनाए और मात्र 46 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली.
डोनोवन फेरेरा और डेविड मिलर ने आज काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, डोनोवन फेरेरा ने सिर्फ 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए, वहीं डेविड मिलर ने 12 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से अंत में 20 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं अक्षर पटेल को सिर्फ 1 विकेट मिला, बाकी के गेंदबाजों के विकेट का खाता खाली ही रहा और सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.
तिलक वर्मा को छोड़ भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
भारतीय टीम (Team India) जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत की शुरुआत आज भी बेहद खराब रही, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अपना खाता तक नही खोल सके, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, इसके साथ ही दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला आज भी खामोस रहा और वो भी सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने.
वहीं भारतीय टीम के लिए सबसे खराब बल्लेबाजी अक्षर पटेल (Axar Patel) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने किया, दोनों बल्लेबाजों ने 20 से अधिक रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने भरपूर गेंदे खाई. अक्षर पटेल ने जहां 21 गेंदों में 21 रन बनाए, वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए.
भारत (Team India) के लिए सिर्फ तिलक वर्मा और जितेश शर्मा (Tilak Varma and Jitesh Sharma) ने अच्छी बल्लेबाजी की, इन दोनों बल्लेबाजों ने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन भारतीय टीम को जीत नही दिला सके. जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 34 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के लिए ओटनील ब्राटमैन ने 4 विकेट झटके. वहीं लुथो सिपाम्ला और मार्को यांन्सेन ने 2-2 विकेट झटके, वहीं लुंगी एनगीडी ने भी तिलक वर्मा और शुभमन गिल समेत 2 विकेट अपने नाम किया.
गौतम गंभीर की मनमानी की वजह से हारी Team India
भारतीय टीम (Team India) के हार की सबसे बड़ी वजह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की खराब कोचिंग रही. भारतीय कोच ने जिद्द पकड़ रखी है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) से पारी की शुरुआत करानी है, वहीं वो अक्षर पटेल (Axar Patel) को नंबर 3 पर भेजते हैं. भारतीय टीम के लिए अक्षर ने 21 रन जरुर बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों का सामना भी किया.
वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसा घातक ओपनर बल्लेबाज होने के बावजूद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शुभमन गिल को लगातार बतौर ओपनर बल्लेबाज मौका दिया जा रहा है. शुभमन गिल अब तक 14 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनका औसत 20 से भी नीचे है, शुभमन गिल 1 अर्द्धशतक तक नही लगा सके हैं. हालांकि कोच गौतम गंभीर की ये जिद्द टीम इंडिया को काफी भारी पड़ रही है.
ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हुए 3 महीने के लिए बाहर
