ऑस्ट्रेलिया: भारतीय टीम (Team India) अभी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बना सकी है, वहीं इंग्लैंड की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाने में सफल रही है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने इस दौरान 2 अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए 2 अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम में हो रहे कई बड़े बदलाव
साउथ अफ्रीका की टीम अभी न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीकन टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है.
साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं. टी20 टीम की कमान जहां एडेन मार्करम के हाथो में है, वहीं वनडे टीम का कप्तान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है, टेम्बा बावुमा इस दौरान पहली बार साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 जीताने वाले टेम्बा बावुमा नजर आने वाले हैं. वहीं आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस अब साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 के लिए टीम
टी20: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन
वनडे: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, एडेन मार्करम, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन