South Africa: भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने पहला मैच 140 रन और 1 पारी से अपने नाम किया, वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम अभी फॉलोऑन खेल रही है और खबर लिखे जाने तक 18 रनों से पीछे है. इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है. वहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है.
इसके बाद साउथ अफ्रीकन टीम (South Africa Cricket Team) को भारत दौरे पर आना है. भारतीय दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है, जहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जानी है.
South Africa ने वनडे सीरीज के लिए 5 मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दी जगह
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी सबसे मजबूत टीम का चुनाव किया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी टीम का चुनाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है और यही वजह है कि मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) में गेराल्ड कोएट्जे, क्वेना मफाका, क्विंटन डी कॉक, कॉर्बिन बॉश और डेवाल्ड ब्रेविस का नाम शामिल है, गौरतलब है कि क्विंटन डी कॉक ने संन्यास से वापसी की है और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीकन टीम में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए South Africa टीम
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, टोनी डी जोरजी, जॉर्ज लिंडे, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले.