आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन शेष हैं. इस बार इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथो में है. भारतीय टीम इस बार टी20 विश्व कप के ख़िताब को बचाव करने के इरादे से उतरेगी. भारत को पिछले बार टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने वाले विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Rohit Sharma and Ravindra Jadeja) मौजूद नही हैं.
टीम इंडिया (Team India) इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है, ऐसे में सभी फैंस ये जानना चाहते हैं कि कौन सा खिलाड़ी भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का ख़िताब जीता सकता है. अब इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दिया है.
सौरव गांगुली ने कहा बुमराह नही ये गेंदबाज होगा मैच विनर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है, ऐसे में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टी20 विश्व कप 2026 में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. पीटीआई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि
“हां, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता (घर पर वर्ल्ड कप), और भारत हमेशा मेरी पसंदीदा टीम है. उनके पास एक मजबूत स्पिन अटैक है और अगर चक्रवर्ती फिट हैं तो ये भारत के लिए अच्छा है.”
ICC T20 World Cup 2026 से पहले शानदार फॉर्म में हैं वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल 2024 के बाद से वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वरुण चक्रवर्ती ने तब से बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 एवं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभी हाल ही में वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टी20 सीरीज के 4 मैचों में 7.46 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट झटके और इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
भारतीय टीम इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने वाली है. भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमे वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी.
ALSO READ: पहले वनडे के बीच भारत को लगा एक और झटका, ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी चोटिल, गिल-गंभीर की बढ़ी मुसीबत
