Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप से ठीक पहले सौरव गांगुली बने टीम के हेड कोच, पहली बार इस भूमिका में आएंगे नजर

Sourav Ganguly
टी20 विश्व कप से ठीक पहले सौरव गांगुली बने टीम के हेड कोच, पहली बार इस भूमिका में आएंगे नजर

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम भारतीय क्रिकेट में काफी बड़ा है. जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के आरोपों से गुजर रहा था और पुरे देश में क्रिकेट को लेकर लोगों के मन में काफी द्वेष था, उस समय सौरव गांगुली ने भारतीय टीम (Team India) के कप्तान पद का पदभार संभाला और अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2003 विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की ही देन है कि आज भारतीय क्रिकेट का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है और आज टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत टीम बन चुकी है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जब बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष बने तो उन्होंने टीम इंडिया में भारतीय कोचों की नियुक्ति शुरू किया और विदेशी ट्रेंड को खत्म किया. अब भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम बन चुकी है और हर टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरती है.

Sourav Ganguly बन सकते हैं इस टीम के कोच

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अब एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं, वो बतौर हेड कोच नजर आने वाले हैं. साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA20) में सौरव गांगुली बतौर हेड कोच नजर आने वाले हैं, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें अपना मुख्य कोच बनाया है, वो टीम में जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे.

 

बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से ही वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ काम कर रहे हैं, वो मुख्य रूप से दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि सौरव गांगुली पिछले साल से प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की मूल कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे थे.

पहली बार बतौर हेड कोच नजर आने वाले हैं सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पहली बार हेड कोच के तौर पर नजर आने वाले हैं. भारत के लिए 300 से ज्यादा वनडे और 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. सौरव गांगुली ने भारत की टीम को बनाने का काम किया और फिर टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा था, जिन्होंने 4 साल में भारत को विश्व कप जिताया.

2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें एडवाइज़र और डायरेक्टर के रूप में अपनी टीम से जोड़ा था. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने उन्हें अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.

सौरव गांगुली के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े हैं बेहद शानदार

प्रारूप (Format) मैच पारी रन औसत (Average) शतक अर्धशतक सर्वाधिक स्कोर विकेट बेस्ट बॉलिंग कैच
टेस्ट 113 188 7,212 42.17 16 35 239 32 3/28 71
वनडे (ODI) 311 300 11,363 41.02 22 72 183* 100 5/16 100
टी20I 1 1 15 15.00 0 0 15 0 1
फ़र्स्ट क्लास 254 15,687 44.18 33 89 239 167 6/46 168
लिस्ट-ए 437 15,622 43.32 31 97 183* 171 5/16 131

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...