Sourav Ganguli gautam gambhir
Sourav Ganguli gautam gambhir

Sourav Ganguli on new coach: BCCI का हेड कोच का आवेदन की अंतिम तिथि निकल चुकी है. विदेशी कोई लिस्ट में नहीं है तो वही भारतीय टीम के लिए BCCI देश के कीड़ी दिग्गज को कोच बनाना चाह रही है जो घरेलु क्रिकेट को भी समझता हो. ऐसे में एक नाम सबसे आगे चल रहा है वह गौतम गंभीर. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. और जोर सर से खबर भी चल रही है. अब गंभीर का नाम सबसे आगे चलने में पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) को यह बात पची नही और उन्होंने BCCI को सलाह दे डाली. उन्होनेयाह भी बताया कोच कैसा होना चाहिए.

Sourav Ganguli ने BCCI को दी नसीहत

खबरों में गौतम गंभीर का कोच बनना इस समय न्यूज में छाया हुआ है.अब यह खबर सुनकर कही न कही BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) को पची नहीं. और उन्होंने सोशल मीडिया X पर खुद इस बारे में ट्विट किया और BCCI को नसीहत दे दी.

“किसी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन, निरंतर ट्रेनिंग से किसी भी व्यक्ति के भविष्य का मैदान  के अंदर और बाहर दोनों जगहों के नेचर को आकार देता है. इसलिए किसी भी कोच और संस्थान का चयन सोच समझकर बुद्धिमानी से करना चाहिए.”

देखते ही देखते Sourav Ganguli की यह पोस्ट वायरल हो गयी. इस बात से यह साफ़ नजर आ रहा है वह गौतम गंभीर के कोच बनने से खुश नहीं है. वह टीम के कोच के रूप में उनको देखना नहीं पसंद करेंगे . फैंस ने यह कहना भी शुरू कर दिया वह गंभीर के कोच बनने के खिलाफ है.

आईपीएल में KKR को दिला चुके हैं ख़िताब

बता दें, आईपीएल 2024 में लखनऊ को छोड़ कर कोलकाता के लिए मेंटर बने. उनको टीम का मुख्य चेहरे के रूप में देखा गया. और उन्होंने KKR को इस बार चैंपियन भी बनाया. इस वजह से उनको BCCI ने भी अप्रोच किया ताकि भारत को एक अच्छा कोच मिल सके.

ALSO READ:पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जगह ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

kl Rahul के साथ U19 विश्वकप खेल चुका यह भारतीय खिलाड़ी बना बागी, टी20 विश्वकप में इस देश को करेगा प्रतिनिधित्व

Reports: BCCI ने चुन लिया अपना कोच, Gautam Gambhir के नाम की चर्चा के बीच बीसीसीआई ने इस दिग्गज खिलाड़ी से की डील