kl Rahul

kl Rahul teammate: 2 जून से आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहा है। यह पहला मौका है जब यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस साल पहली बार यूएसए टी20 विश्व कप में खेल रहा है। इस टीम में अमेरिका से ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी तो ऐसा जो अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। आईये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

kl Rahul के साथ अंडर 19 में भारत का किया प्रतिनिधित्व

सौरभ नेत्रावलकर ( Saurabh Netravalkar) का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी की। सौरभ ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और साल 2010 में भारत की अंडर 19 विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनाई। उन्होंने के एल राहुल (kl Rahul), सिध्दार्थ कौल के साथ क्रिकेट खेला। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने साल 2015 में एक मात्र रणजी मुकाबला भी खेला। इसके बाद वह कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए अमेरिका गए। नेत्रावलकर क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर संतुष्ट नहीं थे।  सौरभ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपने दो साल क्रिकेट को दिए और खूब मन लगाकर खेला, लेकिन एहसास हुआ कि मैं अपने खेल को अगले स्तर पर नहीं ले जा पा रहा हूं। इसके बाद मैंने पढ़ाई पर फोकस किया और मुंबई की सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया। इसके बाद अमेरिका की कोरनेल यूनिवर्सिटी में मास्टर करने लिए एडमिशन ले लिया।’

पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे

सौरभ को अमेरिका में दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को छोड़ा नहीं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया।

इसके लिए वें सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजिल्स क्रिकेट खेलने आया करते थे। इसका फल उन्हें जल्द मिला और उन्हें अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम में जगह मिली।

नेत्रावलकर ने कहा, ‘हर शुक्रवार मैं ऑफिस से जल्दी निकलकर अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ 6 घंटे की ड्राइव करके लॉस एंजिल्स आता हूं और यहां शनिवार को 50 ओवर का मैच खेलता हूं। इसके बाद रात में फिर ड्राइव कर वापस लौटते हैं और रविवार को यहां भी 50 ओवर का एक मैच खेलते हैं। सोमवार को फिर से ऑफिस जॉइन करता हूं। मैंने इस खेल के लिए कड़ी मेहनत की है, जो सिलेक्टर्स के भी दिमाग में थी। इसके बाद जनवरी में मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया।’ उन्हें कुछ समय बाद अमेरिका की टीम का कप्तान भी बनाया था। अब वह आगामी टी20 विश्व कप में अमेरिका को रिप्रजेंट करेगें।

ALSO READ:भारत को मिला जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, 156.7 kmph की स्पीड से करता है गेंदबाज, वसीम अकरम और डेल स्टेन भी हैं फैन