भारतीय टीम (Team India) की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की 23 नवंबर 2025 को शादी होने वाली थी. हालांकि शादी वाले दिन ही स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना (Srinivas Mandhana) की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद शादी को आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं अब खबर आ रही है कि स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबियत खराब हो गई है.
पलाश मुच्छल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के शादी की नई डेट क्या होगी, इस पर संदेह बना हुआ है. वहीं क्रिकेटर के परिवार और पलाश मुच्छल के परिवार से इस पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है.
पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबियत अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ शादी टलने के बाद अब पलाश मुच्छल को लेकर भी खबर आ रही है कि उनकी भी तबियत खराब हो गई है, जिसके बाद तुरंत उन्हें एक प्रा इवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वो वापस होटल लौट चुके हैं.
एनडीटीवी के एक रिपोर्ट की मानें तो पलाश को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया और एसिडिटी बढ़ गई, हालांकि ईलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और वो वापस होटल पहुंच कर आराम कर रहे हैं.
Smriti Mandhana के मैनेजर ने दी अपडेट
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के मैनेजर तुहिन मिश्रा (Tuhin Mishra) ने उनके पिता के हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि श्रीनिवास मंधाना की तबियत सुबह से खराब थी, लेकिन उन्होंने इंतजार किया और उन्हें लगा कि उनकी तबियत जल्द ठीक हो जाएगी, शादी का घर था, इसी वजह से कोई रिस्क नही लिया गया.
Smriti Mandhana and Palash Muchhal’s wedding has been postponed after Smriti’s father was hospitalised due to health complications.
– Smriti made it clear that she won’t get married without her dad by her side. (TOI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2025
स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने उनके पिता की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि
“स्मृति अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं और इसी वजह से उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नही होते हैं, तब तक वो शादी नही करेंगी.”
