Smriti Mandhana married soon to Palash Muchhal: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. इसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाना है. खबर लिखे जाने तक इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) इंग्लैंड (England Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच चुकी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. इसी बीच भारतीय टीम (Team India) की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शादी करने का फैसला किया है. स्मृति मंधाना के शादी की डेट भी सामने आ गई है.
Smriti Mandhana 20 नवंबर को करेंगी बॉयफ्रेंड से शादी
भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज अगले महीने में शादी करने वाली हैं. भारतीय टीम अगर आज ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफल रही तो 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. इसी वजह से स्मृति मंधाना ने अपने शादी की डेट 20 नवंबर का रखा हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से 20 नवंबर 2025 को शादी करने वाली हैं. भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का जश्न 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा और इसका जश्न सांगली, महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा, जो भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का होमटाउन है.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 2019 से ही पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं, जब दोनों के अफेयर की अफवाह उड़ी तो इस खबर को स्मृति और पलाश मुच्छल ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि कर दी थी और अफवाहों पर विराम लगा दिया था. अब जब दोनों ने शादी का फैसला किया है, तो जल्द ही इस पर दोनों ही मुहर लगा सकते हैं.
कौन है पलाश मुच्छल जिससे शादी करने वाली हैं Smriti Mandhana
पलाश मुच्छल की बात करें तो वो 30 साल के हैं और बॉलीवुड के लिए म्यूजिक कंपोजर हैं, इसके साथ ही वो फिल्में और वेबसीरीज भी बनाने के लिए जाने जाते हैं. पलाश मुच्छल की बहन भी फेमस सिंगर हैं और कई फिल्मों में अपने गाने दिए हैं. अभी हाल ही में उन्होंने भोजपुरी में भी पवन सिंह के साथ गाना गाया है, जो बेहद पॉपुलर हुआ था.
पलाश मुच्छल ने रिक्शा नाम की वेब सीरीज और अर्ध फिल्म को डायरेक्ट भी किया है, उनकी फिल्म एक सोशल मैसेज के बारे में थी, जिसमे राजपाल यादव और रुबीना दिलैक मुख्य भूमिका में थे. पलाश मुच्छल के जन्म स्थान की बात करें तो वो इंदौर से सम्बंध रखते हैं.
