Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्या-राहुल और बुमराह को आराम, गिल-सुदर्शन और जायसवाल की एंट्री, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!

Asia Cup 2025 Team India Predicted
सूर्या-राहुल और बुमराह को आराम, गिल-सुदर्शन और जायसवाल की एंट्री, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!

Asia Cup 2025 Team India Squad: भारतीय टीम (Team India) अभी हाल ही में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर थी, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के न होने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने ओवल में इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 6 रनों से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया और इतिहास रच दिया. भारतीय टीम को 2 मैचों में हार का सामना अवश्य करना पड़ा, लेकिन उन मैचों में भी टीम इंडिया जीत की दावेदार थी.

अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम ने पिछले 1 सालों में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीता है और अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 भी अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम एशिया कप 2023 की विजेता रही थी और अब एक बार फिर ट्रॉफी घर लाना चाहेगी, इसके लिए भारतीय टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी.

Asia Cup 2025 के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगी. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं, ऐसे में उनकी जगह बीसीसीआई को एक नए टी20 कप्तान की जरूरत होगी. बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहेगी, ऐसे में बीसीसीआई एक नए कप्तान के साथ एशिया कप 2025 में उतर सकती है.

सूर्यकुमार यादव की जगह बीसीसीआई श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल में से एक को कप्तानी सौंप सकती है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से दूर रखा जा सकता है, क्योंकि वो इंग्लैंड में 3 मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और अब अगले महीने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, ऐसे में बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को टी20 फ़ॉर्मेट से दूर रख सकती है.

जसप्रीत बुमराह के अलावा केएल राहुल को टीम इंडिया से दूर रखा जा सकता है. केएल राहुल काफी लंबे समय से लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं. केएल राहुल ने पहले बांग्लादेश फिर न्यूजीलैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज खेली, इसके बाद वो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते रहे और अभी हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली ऐसे में केएल राहुल को एशिया कप 2025 से आराम दिया जा सकता है.

शुभमन गिल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई काफी लंबे समय बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की काफी लंबे समय बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हो सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 में खेलते नजर आए थे, उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और तभी से टीम इंडिया से इस फ़ॉर्मेट से दूर हैं.

साई सुदर्शन आईपीएल में काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच जरुर खेले हैं, लेकिन अब तक टी20 डेब्यू नही कर सके हैं, लेकिन उम्मीद है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वो भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

Asia Cup 2025 के लिए भारत की सम्भावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: रोहित से छीनी कप्तानी, यह खिलाड़ी कप्तान, South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...