एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) 20 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है. हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी टीम का चुनाव करने में लगे हुए हैं. इस बीच हरभजन सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम का चुनाव कर रहे हैं. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है, मसहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी अपनी टीम का चुनाव किया है.
हर्षा भोगले ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन किया है. उन्होंने अपनी टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. आइए नजर डालते हैं हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की टीम पर, जो उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन किया है.
हर्षा भोगले ने इन 2 खिलाड़ियों को चुना Asia Cup 2025 के लिए कप्तान और उपकप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हर्षा भोगले ने सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया है. सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं, हालांकि अब उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का एशिया कप 2025 में बतौर कप्तान खेलना तय है.
वहीं बतौर उपकप्तान श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. हर्षा भोगले ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.
गिल, सिराज और राहुल की छुट्टी
हर्षा भोगले ने अपनी टीम से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया है. ये तीनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में एशिया कप 2025 से इन्हें बाहर रखा जा सकता है.
हर्षा भोगले ने बतौर ओपनर टीम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ही मौका दिया है, वहीं बैकअप विकेटकीपर के रूप में उन्होंने जितेश शर्मा को शामिल किया है. हर्षा भोगले की टीम में बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.
Asia Cup 2025 के लिए हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव.