भारतीय टीम का पिछला प्रदर्शन देखकर अब खिलाड़ियों पर BCCI एक्शन के मूड में है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अब रणजी खेलने को तैयार हो चुके है. भारत के लिए साल 2024 खत्म होते कई सारे झटके मिले है. भारत ने लगातार हार झेली. हालाँकि टी20 में भारतीय युवा खिलाडियों वाली टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टी20 में भारत का दबदबा बनाया है. भारतीय टीम के लिए अब अगले महीने का चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर बनी हुई है. भारत 2013 के बाद से इस बार भी ट्रॉफी जीतना चाहेगी.
सिराज-जडेजा बाहर
भारत-इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच में भारतीय टीम में अब बड़े बदलाव कर सकती है. वही आईसीसी टूर्नामेंट की बात करे तो मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उनकी जगह टीम इंडिया में अब कही से बनती नहीं दिख रही है शमी की वापसी और अर्शदीप का प्रदर्शन सिराज पर भारी पड़ेगी . अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज की जगह ले सकते है. दुबई के मैदान में होने वाले इस टूर्नामेंट में 3 पेसर ही चुने जा सकते है और साथ में एक पेस ऑलराउंडर को मौका मिलेगा .
इसलिए टीम इंडिया में सिराज की जगह नहीं बन सकती है और उनकी जगह अर्शदीप को मौका चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है. वही रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया से पत्ता काटना तय हो चुका है. उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है.
वरुण चक्रवर्ती-वाशिंगटन को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से गेंदबाजी की बात करे तो इस टूर्नामेंट में अब ततक कुलदीप यादव के फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आया है . भारत अपने स्पिन गेंदबाजो में वाशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. वही रविंद्र जडेजा का पत्ता कट सकता है. वरुण ने 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करते ही अपनी मिस्ट्री स्पिन से छा गए है. उन्होंने कई विकेट झटके है पिछले 2 सीरीज में उन्होंने एक मैच में फाइवर भी लिया. वाशिंगटन बल्लेबाजी में भी मादड कर सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 3 वनडे मैच में 17 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई