Posted inक्रिकेट, न्यूज

शमी और सिराज की वापसी, पंत की छुट्टी, ईशान किशन की 820 दिनों बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम

IND vs NZ Team India BCCI Shami Siraj
शमी और सिराज की वापसी, पंत की छुट्टी, ईशान किशन की 820 दिनों बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम
News on WhatsAppJoin Now

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज अगले महीने से खेली जानी है, इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी और उसके बाद ये दोनों ही देश आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में खेलते नजर आने वाले हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नही किया है.

भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेलनी है और बीसीसीआई ने इसके लिए अपनी टीम फाइनल कर ली है, लेकिन वनडे सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ी नजर नही आने वाले हैं.

मोहम्मद शमी और सिराज की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है, टीम इंडिया (Team India) का ये खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गया है. हालांकि मोहम्मद शमी ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नही दिया गया था, वहीं उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर रखा जा रहा है. मोहम्मद सिराज इस समय भारत के लिए सिर्फ टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेल रहे हैं.

ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय फॉर्म में नही हैं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में उन्हें वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रखा जा रहा है, वहीं टेस्ट में वो बतौर विकेटकीपर जरुर खेल रहे हैं, लेकिन वहां भी वो कुछ खास नही कर सके हैं. ऐसे में बीसीसीआई एक और विकेटकीपर बल्लेबाज की तरफ देख रही है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushataq Ali Trophy 2025) में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है, अब वो भारत के टी20 विश्व कप 2026 की टीम का हिस्सा हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब वनडे में भी चयनकर्ता उन्हें मौका देना चाहते हैं, इसके लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. ईशान किशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 39 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने मात्र 33 गेंदों में शतक ठोक दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए सम्भावित भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.

ALSO READ: अजित अगरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम बार चुनेंगे भारत के लिए टीम, जुलाई में ये दिग्गज होगा भारत का नया सेलेक्टर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...