Ajit Agarkar on Rohit Sharma and Hardik Pandya

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) से होगा. अगर भारतीय टीम आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को शिकस्त देती है, तो ऑस्ट्रेलिया का सफर इस विश्व कप में यहीं खत्म हो जायेगा, जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को शिकस्त देने में सफल रही, तो दोनों ही टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.

इस टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम (Team India) का सामना जुलाई में जिम्बाब्वे की टीम से होगा. भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

7 जूलाई से शुरू होगी जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत

29 जून 2024 को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेला जायेगा. इसके 8 दिनों बाद टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. जहां टीम इंडिया में कई बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आयेंगे. बीसीसीआई के करीबी सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी आराम पर जा सकते हैं.

वहीं टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इनमे से कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भी होंगे, जिनमे मयंक यादव, अभिषेक शर्मा जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी शामिल होंगे. टी20 विश्व कप 2024 खेल रहे टीम से सिर्फ 3 या 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

शुभमन गिल हो सकते हैं जिम्बाब्वे दौरे पर Team India के कप्तान

न्यूज़ 18 में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में जगह देने का फैसला किया है, इसके साथ ही वो टीम के कप्तान भी होंगे. इस समय शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के साथ ही मौजूद हैं, लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है.

शुभमन गिल को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में बतौर स्टैंड बाई टीम में शामिल किया गया था. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ही शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते थे, लेकिन अब भारत को सिर्फ 3 मैच ही खेलने हैं ऐसे में शुभमन गिल का टीम इंडिया का हिस्सा बनना अब मुश्किल ही है. भारतीय टीम के पास बतौर ओपनर अभी भी यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं.

ALSO READ: ब्रेकिंग: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इस कमजोर टीम से होगा भारतीय टीम का सामना, टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय