भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इमसे सूर्या की कप्तानी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव चयनकर्ता ने किया है. अब BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने आज दोपहर में मीटिंग के साथ ही कप्तान रोहित और चयनकर्ता अजित आगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस कांफ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ही वनडे सीरीज खेला जायेगा. पहला वनडे मैच 6 फरवरी, 9 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को खेला जायेगा. इसके बाद ही 19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी का आगाज होना है.
यशस्वी जायसवाल को मौका, गिल उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान चयनकर्ता अजित आगरकर और रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. इसमें रोहित शर्मा कप्तान है. वही यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में मौका मिला है उन्होंने अब तक टी20 और टेस्ट ही खेला है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ODI और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है. वही के बार फिर शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है
नितीश रेड्डी बाहर, कुलदीप की वापसी, बुमराह पर लिया गया बड़ा फैसला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश कुमार रेड्डी का चयन नहीं किया गया है. टीम में केवल एक पेसर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ही चुना गया है. वही स्पिन ऑलराउंडर में 3 खिलाड़ी का चुनाव किया गया है. वाशिंगटन सुन्दर और रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. वही इंजरी के बाद मुख्य स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी भी टीम में हुई है. विकेटकीपिंग में केएल राहुल और ऋषभ पंत स्क्वाड का हिस्सा है.
पेसर गेंदबाजी अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन बुमराह एन्ग्कंद के खिलाफ वनडे में शायद ही खेले साथ वनडे सीरीज के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
ALSO READ:IND vs ENG: पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, अंतिम ग्यारह में पक्के हैं ये 9 नाम!