भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी है. शुभमन गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. हालांकि तीसरे टेस्ट में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
Shubman Gill ने कप्तानी को कही थकाने वाली
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया की कप्तानी को थकाने वाली बताई है. शुभमन गिल को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया था. दरअसल आईपीएल 2025 के बीच पहले रोहित शर्मा और उसके बाद विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बनने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 3 में से 2 मैच गंवाने के बाद कहा कि
“ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से काफी थकाने वाला काम है. जब आप एक खिलाड़ी के रूप में होते हैं तो आप सिर्फ मैच के बारे में सोच रहे होते हैं. आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं और गेंद आपके पास आने का इंतजार करते हैं. लेकिन जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है. जब आप दूसरों के बारे में सोचते हैं तो ही मानसिक रूप से खेल में जुड़ते हैं. मेरे हिसाब से तो कप्तानी मानसिक रूप से ज्यादा थकाने वाली चीज है. जबकि शारीरिक रूप से इतना थकाऊ नहीं है.”
अब तक सीरीज में क्या हुआ?
इस टेस्ट सीरीज के शुरुआत से ही टीम इंडिया खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही है. भारतीय टीम हर मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अनुभव की कमी टीम इंडिया में साफ झलक रही है. भारतीय टीम को पहले मैच में पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद दूसरी पारी में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, टीम इंडिया ने पहला मैच 5 विकेट से गंवा दिया था.
वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 326 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की, जबकि तीसरे मैच में पहली पारी बराबरी पर खत्म हुआ, वहीं दूसरे पारी में इंग्लैंड ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम इंडिया 22 रनों से मैच गंवा बैठी और इसी के साथ सीरीज में 1-2 से पीछे है, जबकि इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.