Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज से शुरू होगा. इस मैच से ठीक पहले भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरान टी20 विश्व कप 2026 से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले टी20 में उपकप्तान बनाया था. अब उन्होंने खुद बताया है कि आखिर क्यों उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर किया गया.
Shubman Gill ने बताया क्यों टी20 विश्व कप से हुए बाहर
भारतीय टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने का पूरा दोष अजीत अगरकर के सिर मढ़ा है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि
“मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना है. मेरी तकदीर में जो लिखा है उसे कोई मुझसे नहीं छीन सकता. एक खिलाड़ी हमेशा यह मानता है कि वह देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगा. चयनकर्ताओं ने अपना निर्णय लिया है. मैं हमेशा वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं, इससे जीवन आसान हो जाता है.”
भारत के लिए विश्व कप जीतना ही मेरा लक्ष्य: शुभमन गिल
वहीं टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर होने के बाद शुभमन गिल ने अपने वनडे डेब्यू को याद करते हुए कहा कि
“जब हमने पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेले थे तब मेरा पदार्पण हुआ था और मैं हमेशा उस दिन को संजोकर रखता हूं. किसी भी प्रारूप को आसान नहीं मानना चाहिए. अगर आप देखें, तो भारतीय टीम ने 2011 के बाद कोई वनडे विश्व कप नहीं जीता है. ऐसे में कोई भी प्रारूप आसान नहीं होता और इसके लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है.”
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ये भी कहा कि उनका लक्ष्य बतौर कप्तान भारत के लिए विश्व कप जीतना है. शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया था. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे, अब एक बार फिर उनकी बतौर कप्तान टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हुई है. इसके बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि
“किसी मैच को छोड़कर टीम को खेलते हुए देखना कभी आसान नहीं होता. कप्तान के रूप में बहुत कुछ करना होता है, आपको गति बनानी होती है और उसी पर निर्माण करना होता है.”
