Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 में पक्की नहीं है उपकप्तान शुभमन गिल की जगह, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद मिली वार्निंग

Shubman Gill Team India T20I
टी20 में पक्की नहीं है उपकप्तान शुभमन गिल की जगह, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद मिली वार्निंग

भारतीय टीम (Team India) के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 में वापसी कर ली है. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोट के बाद उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने पहले ही मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अगर शुभमन गिल के बल्ले से रन नही आए तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है. शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक इस फ़ॉर्मेट में बेहद खराब रहा है.

इरफान पठान ने दी Shubman Gill को वार्निंग

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल को इस फ़ॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. इरफान पठान ने कहा कि

“शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर लेनी चाहिए. हम ऐसे खिलाड़ियों को महत्व देते हैं जो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. उनका आईपीएल रिकॉर्ड दिखाता है कि वह कितनी अच्छी तरह खेल सकते हैं. यह पांच मैचों की सीरीज उन्हें काफी मौके देगी. वह एक छोटी सी चोट से वापसी कर रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी वाली पिचों पर उन्हें बल्लेबाजी का आनंद आएगा.”

पिछले 13 मैचों में 1 अर्द्धशतक तक नही लगा सके हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) के टी20 आंकड़े बेहद खराब हैं, इसके बावजूद एशिया कप 2025 में बतौर उपकप्तान और ओपनर उन्हें टीम इंडिया में जगह दिया गया. एशिया कप 2025 में शुभमन गिल ने 7 मैच खेले, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 5 मैचों में हिस्सा लिया, इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 1 मैच खेल चुके हैं.

शुभमन गिल ने जब से टी20 फ़ॉर्मेट में भारत के लिए वापसी की है, उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक तक नही निकला है. इस दौरान 13 मैचों में गिल ने 28.77 की औसत से 263 रन बनाए हैं. एशिया कप 2025 में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 125 रन बनाए थे.

वहीं उनके टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक शुभमन गिल ने 34 टी20 मैचों में 29 की औसत से 841 रन बनाए हैं, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 नॉट आउट का रहा है. शुभमन गिल के नाम इस फ़ॉर्मेट में सिर्फ 1 शतक और 3 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: 101 रनों से पहला टी20 जीतने के बाद अर्शदीप सिंह ने बंद की एडेन मार्करम की बोलती, पोस्ट मैच में भारत के लिए बोल दी थी ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...