Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल ने गिनाए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के गुनाहगार, कोच गंभीर समेत इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

Shubman Gill IND vs NZ Series
शुभमन गिल ने गिनाए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के गुनाहगार, कोच गंभीर समेत इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार
News on WhatsAppJoin Now

Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच में पहले 30 ओवरों तक जीत के करीब थी. 30 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) मात्र 130 रनों के आसपास ही बना सकी थी.

हालांकि अंतिम 20 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम ने 200 रन बना डाले, इसी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 337 रनों तक पहुंच सकी, जिसे हासिल करने में भारतीय टीम नाकाम रही और 296 रन ही बना सकी. भारत को इस मैच में 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

क्या Shubman Gill और कुलदीप यादव की वजह से हारी टीम इंडिया?

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को माना. शुभमन गिल ने इस हार का जिम्मेदार काफी हद तक खुद को और रोहित शर्मा को बताया. शुभमन गिल का मानना है कि अगर वो दोनों बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहते तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत सकती थी. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“हम सभी, सभी बल्लेबाज, मुझे नहीं लगता कि हम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में कामयाब रहे हैं. भारत में हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और अगर बल्लेबाज, खासकर शीर्ष क्रम के दो बल्लेबाज, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाते हैं तो हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे.”

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विकेट लेने में असमर्थ रहे, ऐसे में जब मीडिया ने इसे हार की वजह बताई तो शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि

“कभी-कभी ऐसा हो जाता है. कुलदीप (यादव) ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह हमेशा से हमारे लिए स्ट्राइक बॉलर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार वह उतने विकेट नहीं ले पाए. यही कारण है कि इस तरह की सीरीज हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं.”

शुभमन गिल ने खराब फील्डिंग और अपने बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार

शुभमन गिल ने इस हार का जिम्मेदार भारत की खराब फील्डिंग को भी माना. शुभमन गिल ने भारतीय टीम के खराब फील्डिंग पर बात करते हुए कहा कि

“ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि इस सीरीज में हमारी फील्डिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. हमने कुछ अहम कैच छोड़े, और इस तरह की विकेटों पर गेंदबाजों के लिए मौके बनाना आसान नहीं होता. मुझे लगता है कि यह एक ऐसा पहलू है जिसमें हमें वाकई सुधार करना होगा.”

शुभमन गिल ने अपने बल्लेबाजों ओ इस हार का असली गुनाहगार बताया, उन्होंने कहा कि

“दोनों टीमों के बीच ये बड़े अंतर थे. उनके बल्लेबाजों ने अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील किया. और न्यूजीलैंड की फील्डिंग बेहतर थी, उन्होंने आज कम से कम 15-20 रन बचाए होंगे. इनसे बहुत फर्क पड़ता है.”

ALSO READ: “पापा के सामने रोता था…हर्षित राणा ने याद किया संघर्ष के दिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कही दिल जीतने वाली बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...