Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम (Team India) को सबसे बड़ा झटका कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में लगा है. भारतीय टीम क्व वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं.
ऐसे में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी कप्तान को लेकर शुरू हो गई है. वहीं भारतीय टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में हिस्सा लेना है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
Shubman Gill की चोट कितनी गंभीर है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की नई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का भारत के लिए 2025 में खेलना मुश्किल है. ऐसे में ये साफ है कि शुभमन गिल अब भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. वहीं इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके पहले शुभमन गिल के फिट होने की उम्मीद है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 से होगी. ऐसे में वो इस सीरीज से टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं. शुभमन गिल काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में थकान की वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं. शुभमन गिल अब दूसरे टेस्ट मैच से ही टीम इंडिया से बाहर हैं.
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में यशस्वी के पास मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या फिर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सम्भाल सकते हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल के पास टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका होगा. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में तो शामिल किया जा रहा है, लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी की वजह से खेलने का मौका नही मिल रहा है.
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन टी20 और वनडे में उन्हें मौका नही मिल रहा है. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है, जो इसी साल 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था, इस मैच में यशस्वी ने 15 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए थे. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें ये आंकड़े सुधारने का मौका होगा.
