Posted inक्रिकेट, न्यूज

“मेरी गर्दन में…. क्या फिट नही हैं शुभमन गिल? पहले टी20 के बाद अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, टी20 विश्व कप पर कही ये बात

Shubman Gill gives update on his injury
"मेरी गर्दन में.... क्या फिट नही हैं शुभमन गिल? पहले टी20 के बाद अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, टी20 विश्व कप पर कही ये बात

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कटक में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 101 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच से टीम इंडिया में वापसी की. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

शुभमन गिल ने इसके बाद से टेस्ट सीरीज मिस किया, लेकिन अब उन्होंने टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की है. हालांकि शुभमन गिल इस दौरान बल्ले से कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए.

Shubman Gill ने अपने चोट पर दिया अपडेट

भारतीय टीम के टी20 उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर करके एनसीए भेजा गया, जहां शुभमन गिल ने पूरी फिटनेस वापस पाने के लिए उन्होंने कुछ दिन बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी बिताए.

अब उन्होंने पहले टी20 से टीम इंडिया में वापसी की, तो अपने चोट पर अपडेट दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि

“मैं अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर पूरी तरह से ठीक है. मैंने NCA में कुछ समय बिताया और मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हूं.”

अपनी चोट पर बात करते हुए भारतीय टीम के उपकप्तान ने आगे कहा कि

“मेरी गर्दन में एक तरह का डिस्क बल्ज हो गया था, जो नसों को छू रहा था. जब मैं वहां गया था, तो मैच शुरू होने से पहले सुबह मुझे थोड़ा ऐंठन महसूस हुआ था. और जब मैंने मैच खेला, तो मुझे लगता है कि मेरी गर्दन में खिंचाव आ गया और वह बल्ज आ गया जिसने नसों को दबाना शुरू कर दिया. मुझे दो दिन अस्पताल में रहना पड़ा, लेकिन उसके बाद मैं अच्छी तरह ठीक हो गया.”

Shubman Gill ने कहा टी20 विश्व कप 2026 के लिए तैयार है टीम इंडिया

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इस दौरान टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर भी बात की. भारतीय उपकप्तान ने कहा कि

“विश्व कप शुरू होने से पहले अब हमारे पास लगभग 10 टी20 मैच बचे हैं. उम्मीद है कि हम अपनी लय और गति हासिल कर लेंगे, और जैसा खेल हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं, वैसा खेलने लगेंगे.”

वहीं टीम कॉम्बिनेशन पर भी शुभमन गिल ने बात किया. शुभमन गिल ने टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए कहा कि

“हो सकता है कि हमें कुछ मैदानों पर खेलना पड़े जहां बहुत ज्यादा ओस हो, या कुछ ऐसे हों जहां ओस न हो. इसलिए, उन परिस्थितियों के लिए सही कॉम्बिनेशन ढूंढना हमारे लिए सबसे अहम होगा.”

ALSO READ: IND vs SA: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, पांड्या-बुमराह ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...