Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) मुश्किल से गुजर रही है. टीम इंडिया को अभी इस दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने हैं और कई खिलाड़ी चोट की वजह से अब तक बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बाहर हो चुके हैं.
नीतीश रेड्डी के बाहर होने की वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग 11 में न चाहते हुए भी बदलाव करना पड़ेगा, वहीं अब इन दोनों के अलावा एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसकी जानकारी खुद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दी है.
आकाश दीप भी चोटिल होकर हुए बाहर, Shubman Gill ने दिया अपडेट
दूसरे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आराम लिया था, तो उस दौरान मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया था. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटका था, वहीं दूसरे पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और कुल 10 विकेट उस मैच में अपने नाम किया.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब अपडेट दिया है कि आकाश दीप मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. आकाश दीप चोटिल हैं और वो ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं ऐसे में उनकी जगह किसी तीसरे गेंदबाज के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. भारत के पास शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज का नाम शामिल है.
अंशुल कंबोज का हो सकता है डेब्यू
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम प्रसिद्ध कृष्णा या फिर अंशुल कंबोज के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने पहले 2 टेस्ट मैचों में कोई खास प्रदर्शन नही किया है. ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया गया.
अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया था. अब अंशुल कंबोज की किस्मत चमक सकती है, आकाश दीप के चोटिल होने और प्रसिद्ध कृष्णा के अब तक कुछ खास न करने की वजह से उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) किस प्लेइंग 11 के साथ उतरते हैं, इसका फैसला जल्द हो सकता है.