Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज भी टॉस गंवा दिया है. इसके बाद टीम इंडिया 4 बड़े बदलाव के साथ 5वें टेस्ट मैच में उतरे हैं. कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू का मौका नही दिया है.
कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ अपने नजदीकी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, वहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया में फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं.
कप्तान Shubman Gill अपने करीबी खिलाड़ियों को दे रहे जगह
भारतीय टीम के लिए ये अंतिम और 5वां टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और भारतीय टीम अब इस सीरीज को नही जीत सकती है, लेकिन भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका जरुर है. हालांकि कप्तान शुभमन गिल अपनी मनमानी करने में लगे हैं, वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में जगह दे रहे हैं.
आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जो 5वें टेस्ट मैच में खेलने के हकदार नही थे, लेकिन भारतीय कप्तान की मनमानी की वजह से वो 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं.
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन को पहले ही टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) अपने पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्हें बाकी के 2 मैचों से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर उन्होंने वापसी की और पहली पारी में 40 रनों की धीमी पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में वो बच्चों की तरह शॉट खेलते हुए आउट हुए.
हालांकि इसके बावजूद साई को 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. साई सुदर्शन आईपीएल में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम का हिस्सा हैं और यही वजह है कि उन्हें लगातार कप्तान शुभमन गिल मौका दे रहे हैं.
करुण नायर
इस लिस्ट में दूसरा नाम करुण नायर (Karun Nair) का है. करुण नायर ने लगभग 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. करुण नायर अब तक कुछ खास नही कर सके हैं. करुण नायर ने इस सीरीज के 5 मैचों में से 4 में प्लेइंग 11 में जगह बनाई है, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ एक 40 रनों से अधिक की पारी आई. इसके अलावा वो कुछ खास नही कर सके हैं.
करुण नायर को इसके बावजूद 5वें टेस्ट मैच में एक बार फिर मौका दिया गया है, जो समझ से परे है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन जैसा बल्लेबाज अब तक डेब्यू के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के हामी का इंतजार कर रहा है.
प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में तीसरा और अंतिम नाम प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का है, जो अब तक इस सीरीज में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं, वहीं विकेट निकालने में भी अस्मर्थ रहे हैं.पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जरुर 3 विकेट निकाले थे, लेकिन उसके बाद वो बेहद ही खराब प्रदर्शन किए हैं, उन्होंने इतने ज्यादा रन खर्च किया है, जो हमेशा से ही याद रखा जाएगा.
इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रसिद्ध कृष्णा को 5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में जगह दी है, जबकि अर्शदीप सिंह अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.