Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. कल सुबह 9 बजे से इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत होने वाली है. इस टेस्ट के पहले मैच से पहले ही बेंगलुरु से एक बुरी खबर आ रही है, टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं.
शुभमन गिल का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी शुभमन गिल की जगह पहले टेस्ट का हिस्सा बन सकता है.
Shubman Gill को लेकर आई ये बुरी खबर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बुरी खबर आ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत आई है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नही होंगे.
शुभमन गिल पर अंतिम फैसला कल टीम मैनेजमेंट लेगी, लेकिन उससे पहले ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अगर शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो पहले टेस्ट में कौन उनकी जगह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनता है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतर रहा है. शुभमन गिल ने इस साल 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 50.92 की औसत से 662 रन बनाए हैं. ऐसे में शुभमन गिल का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बेहद बुरी खबर है.
Shubman Gill की जगह सरफराज खान को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल अगर बाहर होते हैं, तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट पिछले 3 मैचों से बेंच पर बैठे हुए सरफराज खान को मौका दे सकती है. सरफराज खान काफी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था, इस दौरान उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाया. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं.
वहीं हाल ही में ईरानी कप 2024 में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद से ही ये माने जाना लगा है कि अगर केएल राहुल या शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज किसी कारणवश बाहर होता है, तो सरफराज खान को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.