Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) इस मैच को हर हाल में जीतना चाहती है. भारतीय टीम ने 2017 में फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गंवा दिया था, वहीं आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से हार गई थी, जबकि उसके पहले भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की थी.
ऐसे में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ये फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. रोहित शर्मा ने इसके पहले 2024 में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में फाइनल जिताया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं Rohit Sharma?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने इससे पहले भी सभी को हैरान करते हुए टी20 विश्व कप 2024 के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के साथ उस समय विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान किया था.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले भी एक बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतते हैं, तो वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा की जगह भारत को नये कप्तान की जरूरत होगी.
Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान
बीसीसीआई ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआत के पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस दौरे पर अपना उप कप्तान बनाया था. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में नये कप्तान को तैयार करना शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला किया है. शुभमन गिल के वनडे आंकड़े बेहद शानदार हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 54 वनडे मैचों की 54 पारियों में 59.65 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 2744 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्द्धशतक निकले हैं. वनडे फ़ॉर्मेट में शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 नॉट आउट का रहा है.
ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया बहुत बड़ा बयान