एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने हामी भर दी है. बीसीसीआई के हामी भरने से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि बीसीसीआई भी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ नही खेलेगी, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से एसीसी की मीटिंग में राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने हिस्सा लिया और उन्होंने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के खेलने की हामी भरी.इसके बाद एशिया कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान किया था और पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनो को नेस्तानाबूद कर दिया था. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते तोड़ लिए थे, ऐसे में माना जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) अब क्रिकेट के मैदान पर भी कभी नही मिलेंगे, लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले से भारतीय दुखी हैं और इसी बीच पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर चुप्पी तोड़ी है.
Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर बोली ऐशन्या द्विवेदी
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाना है, इस मैच पर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने न्यूज चैनल ‘न्यूज-24’ से बातचीत के दौरान कहा कि
“मैं भी ये जो भारत-पाकिस्तान का मैच है इसको बॉयकॉट करूंगी. बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है, ये बहुत ज्यादा.. एक विक्टिम हैं जो हम झेल रहे हैं. 3 महीने में आप भूल गए.”
पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने इस दौरान आगे कहा कि
“लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा. 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमति कर रहे हो कि भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है एशिया कप में, ये गलत है. ये आप हमारे इमोशन के साथ गलत कर रहे हो.”
14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 14 सितंबर 2025 को होगा. बीसीसीआई ने तो इस मैच के लिए हामी भर दी है, लेकिन भारतीय फैंस में इस मैच को लेकर आक्रोश है, लोग नही चाहते हैं कि टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ ये मैच खेले. अब भारतीय टीम मैच वाले दिन क्या फैसला लेती है, ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.