Posted inक्रिकेट, न्यूज

10 चौके, 3 छक्के चोट से वापसी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने लगाया रनों का अंबार

Shreyas Iyer VHT 2025-26
10 चौके, 3 छक्के चोट से वापसी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने लगाया रनों का अंबार
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर ली है. श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए चोट लगी थी, जिसके बाद वो अक्टूबर से लेकर अब तक टीम इंडिया से दूर थे, इस दौरान टीम इंडिया ने 10 टी20 मैच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले. इन मैचों में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नही थे.

अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले श्रेयस अय्यर को अपनी फिटनेस बीसीसीआई (BCCI) की EOC के सामने साबित करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में आज मैच खेलना था और इस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा है.

Shreyas Iyer ने पहले ही मैच में लगाया रनों का अंबार

भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आज विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर कप्तान मुंबई के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैदान में वापसी की. श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के लिए अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने 154.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऐसे में ये साफ है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर का खेलना तय है और वो पूरी तरह से फिट हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर को 1 और विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 8 जनवरी को हिस्सा लेना है. ये मैच पंजाब और मुंबई के बीच खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते दिखेंगे श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर अक्टूबर 2025 के बाद अब पहली बार 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलते नजर आने वाले हैं. वहीं दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी 2026 को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 18 जनवरी 2026 को इंदौर में खेला जाएगा.

तारीख मैच टीमें जगह
11 जनवरी 2026 पहला वनडे भारत बनाम न्यूजीलैंड वडोदरा
14 जनवरी 2026 दूसरा वनडे भारत बनाम न्यूजीलैंड राजकोट
18 जनवरी 2026 तीसरा वनडे भारत बनाम न्यूजीलैंड इंदौर

इन सभी 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना तय है, वहीं इसके बाद जो 5 टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने हैं, उन मैचों में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भी श्रेयस अय्यर को मौका नही दिया गया है.

ALSO READ: बांग्लादेश में बैन हुआ आईपीएल तो BCCI को होगा कितना नुकसान, करोड़ नहीं इतने अरब रुपये की लग सकती है चपत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...