Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर!

Team India IND vs SA Ajit Agarkar
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर!

साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) भारत दौरे पर है. भारतीय टीम (Team India) को अपनी मेजबानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टेस्ट टीम के लिए बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और आकाश दीप (Akash Deep) की चोट से वापसी हुई है.

भारतीय टीम (Team India) का अभी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नही हुआ है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज से बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

चोटिल श्रेयस अय्यर हुए वनडे सीरीज से Team India से बाहर

भारतीय टीम (Team India) जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, इस दौरान टीम इंडिया को तीसरे वनडे में उस समय बड़ा झटका लगा, जब भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए. श्रेयस अय्यर तीसरे वनडे मैच में कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए. श्रेयस अय्यर को इसके बाद इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी.

श्रेयस अय्यर को इसके बाद सिडनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्रेयस अय्यर अब अस्पताल से फ्री हो चुके हैं, लेकिन उन्हें मैदान में वापसी में समय लगेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की जनवरी में टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है, नंबर 4 पर अब भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी भारत के लिए बल्लेबाजी करते नजर आने वाला है. श्रेयस अय्यर की जगह पर बीसीसीआई तिलक वर्मा (Tilak Varma) को नंबर 4 पर मौका दे सकती है. तिलक वर्मा इसी नंबर पर भारत के लिए टी20 में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं.

श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एकतरफा मैच जिताया था. ऐसे में टीम इंडिया इन दोनों ही खिलाड़ियों से श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

ALSO READ: अर्शदीप सिंह की जगह क्यों देते हैं हर्षित राणा को मौका? कोच गौतम गंभीर ने अब बताई असली वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...