आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जिनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि अंत में टीम को आरसीबी (RCB) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भी पंजाब किंग्स के लिए यही खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर भी नजर आने वाला है. टीम के कोच रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली है.
आईपीएल 2026 में ये खिलाड़ी होगा Punjab Kings का कप्तान
आईपीएल 2026 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बतौर कप्तान और खिलाड़ी पिछले 2 सीजन में बेहद शानदार रहा है. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी में केकेआर को ख़िताब जिताया था, वहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया था, जहां विराट कोहली की टीम आरसीबी से उन्हें शिकस्त मिला था.
अब श्रेयस अय्यर एक बार फिर टीम को फाइनल तक पहुँचाने में मदद करेंगे और पंजाब किंग्स को आईपीएल का पहला ख़िताब जीताने की पूरी कोशिस करेंगे. श्रेयस अय्यर अभी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन आईपीएल तक उनके फिट होने की उम्मीद है.
Punjab Kings के ऑक्शन टेबल पर दिखेंगे श्रेयस अय्यर
बीसीसीआई (BCCI) के नियम के अनुसार सभी टीमों को 8 सदस्य को ऑक्शन टेबल पर रखना होता है, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एशेज में कमेंट्री की वजह से आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का हिस्सा नही होंगे, क्योंकि ब्राडकास्टर उन्हें रिलीज नही कर रहे हैं, इसी वजह से श्रेयस अय्यर इस बार मिनी ऑक्शन में उनकी जगह लेंगे.
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. श्रेयस अय्यर का ऑक्शन टेबल पर होना पंजाब किंग्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा, उनकी लीडरशिप क्वालिटी एक मजबूत टीम बनाने में पंजाब किंग्स की मदद करेगी.
