कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) की ट्रॉफी जीतने के साथ ही अब आईपीएल 2024 खत्म हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर नेशनल ड्यूटी पर लग चुके हैं. भारतीय टीम के 10 खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, जबकि टीम की उपकप्तानी खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. हार्दिक पंडया आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान चोटिल थे और उसके बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, उसके बाद सीधे वो बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 खेलने उतरे थे. हालांकि इसके बावजूद अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस खिलाड़ी को भारतीय टीम की उपकप्तानी (Team India Vice Captain) सौंप दी.
हालांकि अब खबर आ रही है कि अगर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लय में नहीं लौटे तो टीम इंडिया से उनकी जगह के साथ उपकप्तानी भी छिनी जा सकती है.
Hardik Pandya की जगह ये खिलाड़ी होगा Team India का उपकप्तान
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक शानदार आलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने भारत को कई मौको पर अकेले दम पर मैच भी जिताया है और यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनके खराब समय में हमेशा उनको बैक किया है, लेकिन अब हार्दिक पंड्या पर संकट मंडराने लगा है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में खुद को साबित करने का अंतिम मौका होगा, अगर वो इस दौरान खुद को साबित नहीं कर सके तो बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद नये कोच के साथ नये उपकप्तान के नाम का भी ऐलान कर सकती है और हो सकता है कि इसी खिलाड़ी को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी भी घोषित कर सकती है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं, जिनकी कप्तानी में केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर की टीम ऐसा खेली जैसे कोई और टीम उनके सामने नहीं टिकने वाली है.
श्रेयस अय्यर के इसी कौशल को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) उन्हें टी20 का उपकप्तान बना सकती है साथ ही उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है.
Hardik Pandya की कप्तानी में बेहद खराब रहा मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था. हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रूपये दिए थे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में बेहद निराश किया.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 14 मैच खेले जिसमे से 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत नसीब हुई. 4 मैचों में जीत के बाद 8 अंको के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही.
आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो. ऐसे में उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस भी आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पंड्या को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.