Posted inक्रिकेट, न्यूज

न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगा टीम इंडिया का स्क्वाड चोटिल श्रेयस अय्यर बाहर, 28 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

IND vs NZ Shreyas Iyer
न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलेगा टीम इंडिया का स्क्वाड चोटिल श्रेयस अय्यर बाहर, 28 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
News on WhatsAppJoin Now

Shreyas Iyer: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) को इस सीरीज की मेजबानी सौंपी गई है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी है, वहीं टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे सीरीज में मौका शर्त के तौर पर मिली है. बीसीसीआई ने कहा था कि श्रेयस अय्यर अगर पहले वनडे से पहले फिट रहते हैं, तो ही उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.

Shreyas Iyer की फिटनेस पर अभी नही आया कोई अपडेट

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई की EOC से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. इसके पहले श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को मैच खेलना है, ये मैच मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा और श्रेयस अय्यर इस मैच का हिस्सा होंगे.

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी 6 जनवरी को दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं, अगर श्रेयस अय्यर इस मैच में फिट रहते हैं, तो ही वो भारत के लिए 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे. अगर वो फिट नही होते हैं, तो किसी और खिलाड़ी को उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

श्रेयस अय्यर की जगह CSK के कप्तान की खुल सकती है किस्मत

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में नही खेल पाते हैं और अपनी फिटनेस साबित नही कर पाते हैं, तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा. श्रेयस अय्यर की जगह पर बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स के 28 साल के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कप टीम इंडिया में शामिल कर सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने अंतिम मैच में शतक जड़ा था और 105 रनों की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर के जगह ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया गया था. इस दौरान पहले मैच में वो कुछ खास नही कर सके, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शतक ठोका, वहीं तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला.

ALSO READ: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बाद भारतीय टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...