भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी है. उससे पहले भारत को आखिरी टेस्ट मैच खेलना है उसके बाद 30 नवम्बर को पहला वनडे मैच खेलने के लिए दोनों टीम उतरेगी. इस सीरीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. क्योकि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित-विराट के लिए फैंस वनडे ही एक सीरीज बचता है. अब यह इन्तजार खत्म होने वाला है और टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेला जायेगा. वही भारतीय टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. वनडे सीरीज में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर होंगे. आइये जानते किन-किन खलाड़ी को मौका मिल सकता है.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से यह खिलाड़ी बाहर
30 नवम्बर को शुरू हो रहे है सीरीज में भारत को बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा वह ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में चोटिल हो कर बाहर हो गए है. अब उनका इस सीरीज में बाहर होना तय हो चुका है. यही नहीं अभी रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या भी वनडे सीरीज से बाहर हो सकते है उनके साथ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक अपनी जांघ के चोट से उबरने में लगे हुए हुए है ऐसे में चोट के बाद वनडे में वापसी नहीं करेंगे बल्कि टी20 सीरीज खेल सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए यह सीरीज जरुरी होगा. वही बुमराह भी लगतार तीन फ़ॉर्मेट नहीं खेलाया जा सकता है वह टी20 विश्वकप को देखते हुए टी20 सीरीज में खेलंगे. इसलिए भारत को चिंता है 3 मुख्य खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे.
पंत समेत इन खिलाड़ियों को मौका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे के लिए हालाँकि BCCI अभी टीम ऐलान करेगी लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनका खेलना तय हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे खेलते हुए नजर आएंगे. वही ऋषभ पंत को भी वनडे में मौका मिल सकता हैं उनको ऑस्ट्रेलिया में मौका नहीं मिला था. अब श्रेयस की जगह पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम संभावित
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल
