Shoaib Akhtar on ICC T20 World Cup 2024 final

Shoaib Akhtar: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. अब इस टूर्नामेंट का अंतिम और फाइनल मैच 29 जून को भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) के बीच बारबाडोस में खेला जायेगा. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम ही 2 ऐसी टीमें हैं, जो अब तक किसी मैच में शिकस्त नहीं झेला है.

भारत ने लगातार 7 मैच जीते हैं, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम का एक मैच कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हुआ था, नहीं तो भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका की तरह 8 मैचों में जीत के साथ फाइनल में पहुंची होती. भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भविष्यवाणी की है और टीम इंडिया को इस फाइनल का विजेता बताया है.

Shoaib Akhtar ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम जीतेगी फाइनल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के पहले भविष्यवाणी की है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि

 ‘रोहित शर्मा ने बार-बार कहा है कि वह इम्पैक्ट डालना है और ट्रॉफी जीतनी है. इसलिए टी20 विश्व कप 2024 जीतने के हकदार हैं. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनकी एंडिंग बड़े नोट पर होनी चाहिए. वह एक सेल्फलेस कप्तान हैं, टीम के लिए खेलते हैं और एक शानदार बल्लेबाज भी हैं.’

शोएब अख्तर ने कहा कि भारत लगातार फाइनल में पहुंचने के बाद हार रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार फाइनल जीतना चाहती है. भारत ने लगातार 2 बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेला जिसके फाइनल में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं इसके बाद उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा.

भारत के हार से Shoaib Akhtar को हुई थी तकलीफ

भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथो फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि

‘मैं हमेशा से भारत के विश्व कप जीतने के पक्ष में था. पिछले साल जब भारत विश्व कप नहीं जीत पाया तो मुझे तकलीफ हुई थी, क्योंकि उन्हें हारना नहीं चाहिए था. वे जीतने के हकदार थे.’

गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल का दिन टीम इंडिया का नहीं था. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया था और आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी गंवा दी थी.

ALSO READ: “ये सब बेईमान हैं” भारत की जीत के बाद रोने लगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप