Shivam Dube: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच कल रायपुर में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट के बड़े अंतर से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricet Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के 44 और मिचेल सैंटनर (Mitchell Santer) के 47 रनों की बदौलत 208 रन बनाने में सफल रही.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के 2 बल्लेबाज पहले 7 गेंदों में ही पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद टीम इंडिया ने गजब की वापसी की और 3 विकेट से मैच जीता, इस दौरान ईशान किशन (Ishan kishan) ने 76 और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं अंत में आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला भी जमकर गरजा, शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे भारतीय टीम 28 गेंद शेष रहते 7 विकेट से इस मैच को जीतने में सफल रही.
Shivam Dube ने कहा ईशान और सूर्या ने मैच खत्म कर दिया था
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने कहा कि जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तो मैच बस औपचारिकता मात्र बचा था, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मैच पहले ही खत्म कर दिया था. शिवम दुबे इन इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“ईशान और सूर्या की शानदार बल्लेबाजी. मुझे लगा कि ईशान ने एक अलग ही पारी खेली – जो कि शीर्ष छह बल्लेबाजों से हर टीम को चाहिए होती है. और हां, पिछले मैच में अभिषेक ने अच्छा प्रदर्शन किया था, और इस मैच में ईशान और सूर्या दोनों ने.”
6 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद क्या थी रणनीति?
शिवम दुबे (Shivam Dube) से जब पूछा गया कि शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 6 रनों पर गिरने के बाद टीम मैनेजमेंट और कोच की आगे की क्या रणनीति थी और आप क्या सोच रहे थे, तो इस पर शिवम दुबे ने कहा कि
“कुछ खास नहीं. मैंने फिजियो को अपनी पीठ की मोबिलाइजेशन करने को कहा, और अंदर सब लोग शांत थे क्योंकि हम जानते हैं कि विकेट कैसा व्यवहार करता है. हां, हमारे दो विकेट गिर गए थे – क्रिकेट तो ऐसा ही है – लेकिन टीम के हर खिलाड़ी में मैच खत्म करने की क्षमता होती है.”
वहीं बल्लेबाजी क्रम में लगातार हो रहे बदलाव के बारे में जब शिवम दुबे (Shivam Dube) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
“यह स्थिति पर निर्भर करता है. शायद यह बाएं-दाएं बल्लेबाजों के संयोजन की वजह से हुआ क्योंकि ईशान और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, और उसके बाद हार्दिक और मैं आए. तो यह उस स्थिति में जो आवश्यक है उस पर निर्भर करता है.”
शिवम दुबे ने पॉवरप्ले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजी पर कही ये बात
भारतीय टीम के पॉवर प्ले में ही 2 विकेट गिर गए थे, वहीं इसके बाद जमकर रनों की बारिश हुई, इस पर जब शिवम दुबे (Shivam Dube) से पूछा गया कि क्या विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल था, तो उन्होंने कहा कि
“हां, निश्चित रूप से हमने बहुत अच्छे से लक्ष्य का पीछा किया. इस विकेट पर अच्छा स्कोर क्या होता है, यह कहना मुश्किल है. अगर आपके पास अच्छी गेंदबाजी हो या आप शुरुआती विकेट ले लें, तो बात अलग है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप दो विकेट खो देते हैं, तो आपको पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह कैसा रहेगा.”
वहीं अपने गेंदबाजी पर बात करते हुए भारतीय टीम के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि
“हाँ, टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से योगदान देने की कोशिश करना बहुत महत्वपूर्ण है. एक ओवर हो या दो ओवर, यह मेरे लिए और टीम के लिए भी महत्वपूर्ण है.”
