भारतीय टीम (Team India) के सबसे धाकड़ और स्टार ओपनर्स में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब 40 साल के हो चुके हैं और 2 साल पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन ने 15 दिसंबर को अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ रिलीज की है.
इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं, इस दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उस बात पर भी आख़िरकार अब चुप्पी तोड़ दी है, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
गर्लफ्रेंड के साथ घूमना टीम इंडिया के गब्बर को पड़ा भारी
भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खुलासा किया है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एक लड़की के साथ घूमते हुए देख लिया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. शिखर धवन ने कहा कि अपने जवानी के दिनों में वो एक ब्रिटिश लड़की को डेट कर रहे थे और उसके साथ ज्यादा समय बिताने लगे थे, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ रहा था.
एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वो होटल के लॉबी में अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड एलेन के साथ घूम रहे थे. उसी समय एक सीनियर चयनकर्ता ने उन्हें उस लड़की के साथ देख लिया, उस दौरान तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब शिखर धवन का प्रदर्शन गिरने लगा तो उस चयनकर्ता के कहने पर शिखर धवन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Shikhar Dhawan ने विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक दूसरे का करीबी माना जाता है. ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे, इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. शिखर धवन ने विराट कोहली को काफी फिट और अनुसाशन वाला खिलाड़ी बताया है. शिखर धवन ने कहा कि विराट कोहली को 100 शतक जड़ना चाहिए.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जब विराट कोहली के संन्यास को लेकर बात की गई तो शिखर धवन ने कहा कि विराट कोहली तब तक भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे, जब तक उनका मन करेगा. विराट कोहली काफी फिट हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. इसके साथ ही शिखर धवन ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2026 जीतने की शुभकामनाएं भी दी.
