भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. चौथे टेस्ट मैच से पहले 3 बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव करने पड़ेंगे. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को डेब्यू का मौका दे सकती है, जिन्हें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आइए जानते हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका, करुण नायर की छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) के लिए बतौर आलराउंडर पिछले 2 मैचों में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया था, लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) में वापसी हो सकती है. शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया था. शार्दुल ठाकुर के लिए बाकी के बचे 2 मैच अंतिम मैच साबित हो सकते हैं.
वहीं करुण नायर को पहले टेस्ट मैच से ही लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन वो कुछ खास प्रभाव डालने में असफल रहे हैं, ऐसे में भारतीय टीम से उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में जगह बनाई है. करुण नायर अगर बाहर होते हैं, तो उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ पंत का खेलना तय, अंशुल कंबोज का हो सकता है डेब्यू
लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने की वजह से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग नही की थी, उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी जरुर की उन्होंने पहले पारी में शानदार अर्द्धशतक जड़ा, वहीं दूसरे पारी में सिर्फ 9 रन बना सके थे, ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और मैनचेस्टर में वो अपनी भूमिका में नजर आएंगे.
अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद अंशुल कंबोज को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है और आकाश दीप के चोटिल होने के बाद अब अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. अंशुल कंबोज को पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है.
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.