शमी, सिराज, अर्शदीप की एंट्री, रोहित-गिल ओपनर, नितीश रेड्डी बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 16 नाम तय!
शमी, सिराज, अर्शदीप की एंट्री, रोहित-गिल ओपनर, नितीश रेड्डी बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 16 नाम तय!

बॉर्डर-गावस्कर की हार के बाद एक बार फिर ICC WTC ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रहा गया. लेकिन अब भारतीय टीम के पास एक सुनहरा मौका है जिसमे जबरदस्त प्रदर्शन कर अपने अपने गम का इलाज ढूढ़ सकती है. भारतीय टीम के सामने अब नया चैलेंज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चयन होना है उससे पहले ही कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके है.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से भिड़ेगी. जो भारत के आखिरी तैयारी होगी. वही भारत की चोटिल खिलाड़ियों के लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे होने है उसके बाद ही तुरंत 20 फरवरी को भारत चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी.

शमी, सिराज, अर्शदीप की एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की गेंदबाजी का चयन में  मसक्कत का सामना करना होगा. भारत के लिए अब तक खबर आ रही थी मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते है. लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी हो सकती है. वही इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पेसर अटैक शमी और सिराज और अर्शदीप को जसप्रीत बुमराह के साथ मौका मिल सकता है.

हालाँकि अभी बुमराह-कुलदीप की चोट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. बुमराह का अगर लेवल 3 की इंजरी होती है तो उनको 3 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.

रोहित-गिल ओपनर, नितीश रेड्डी बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर शुभमन गिल और रोहित शर्मा करते दिखेंगे. हालाँकि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहे है लेकिन वनडे में हिटमैन अलग अंदाज में दिख सकते है . वही उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल खेलते नजर आयेंगे.तीसरे ओपनर के विकल्प में यशस्वी जायसवाल का भी टीम में चयन पक्का है. वही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या का विकल्प मजबूत है. वही स्पिन ऑलराउंडर के लिए एक बार फिर रविन्द्र जडेजा को मौका मिल सकता है. मिडिल आर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मौजूद होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 400 दिन बाद इन 3 खिलाड़ियों की अचानक भारतीय टीम में हुई की एंट्री! संन्यास के कगार पर था कारियर