शमी-जडेजा बाहर, यशस्वी को पहली बार मौका, कुलदीप की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम फाइनल
शमी-जडेजा बाहर, यशस्वी को पहली बार मौका, कुलदीप की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को जिस तरह से हार मिली यह टीम का आत्मविश्वास तोड़ने वाली हार रही यही नहीं इससे पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था अपने ही घर में लकिन अब एक बार फिर भारतीय टीम अपने हार के जख्मो पर मरहम लगाने का समय आ चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब नजदीक आ चुका है 20 फरवरी से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर के WTC फाइनल से बाहर होने और इन मैच में हार का दुःख जरुर कम करना चाहेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी के नाम तय हो चुके है. दरअसल ऐसी खबर आ रही है कप्तान रोहित, कोच गंभीर और चयनकर्ता अजित आगरकर ने इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चयन के लिए मीटिंग हो चुकी है और खिलाड़ी के नाम भी सामने आ रहे है. दरअसल भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में ही है और यह मीटिंग वही वही हुई है.

शमी-जडेजा बाहर, यशस्वी को पहली बार मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के फैंस को एक बार फिर बड़ा झटका देखने को मिल सकता है. वनडे विश्वकप 2023 में आखिरी मैच खेलकर टीम इंडिया से बाहर हो चुके शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने वाले थे लेकिन पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से वह बाहर हुए. अब टीम मीटिंग एक बार फिर उनका नाम बाहर कर दिया गया है.

शमी के अलावा रविन्द्र जडेजा को भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा गया है. जडेजा के नाम पर विचार नहीं किया गया है. वही अभी तक एक भी वनडे मैच ना खेलने वाले यशस्वी जायसवाल क की 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया जायेगा. उनको हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन का ईनाम दिया जायेगा.

कुलदीप की एंट्री, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

कुलदीप यादव का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयन पहले वह इंजरी से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. अब अगर कुलदीप यादव फिट होते है तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलना पक्का है . स्पिन के लिए अक्षर पटेल के साथ वाशिंगटन सुन्दर भी खेलते नजर आयेंगे. वही एक बार फिर विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को ही चुना जाना है वह कप्तान रोहित की पसंद है. संजू सैमसन बाहर होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में संभावित इन 15 खिलाड़ी का नाम

रोहित शर्मा , शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी , वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कप्तान को मिला आराम, ये खिलाड़ी नया कप्तान