Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बड़ा मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस मैच के साथ अपने सुपर 4 की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम अब तक सभी तीनो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. वहीं सुपर 4 में भी भारत को 3 मैच खेलने हैं, जिसमे से 2 मैचों में जीत हासिल करना होगा.
भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और फैंस तो भारत से चिढ़े बैठे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक बार फिर भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ी के बारे में नापाक बयान दे डाला है.
Shahid Afridi ने फिर उगला जहर
भारत और पाकिस्तान मैच से ठीक पहले शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाड़ी को लेकर नापाक बयान दिया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर इरफान पठान के उस बयान को झूठा बताया है, जो उन्होंने अभी हाल ही में एक शो के दौरान शाहिद अफरीदी को लेकर बोला है.
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान 2006 की एक घटना का खुलासा किया है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही फ्लाइट से ट्रवेल कर रही थीं. इरफान पठान ने कहा फ्लाइट हवा में थी इसी दौरान शाहिद अफरीदी मेरे पास आया और मेरे सिर पर हाथ रखकर बाल बिगाड़ते हुए बोला और बच्चे कैसा है. इस पर इरफान पठान ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि शायद कुत्ते का मांस खाया होगा इसीलिए बार-बार भौंक रहा है.
अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इरफान पठान के इसी बयान को समा टीवी पर झूठा बताते हुए कहा कि
“ये सब झूठ है, कुत्ते के मांस के बारे में कोई भी बातचीत नहीं हुई. मैं उसको मर्द मानता हूं, जो सामने आकर बात करे. वह सिर्फ मेरी पीठ पीछे ही बातें कर सकता है. मैं तो बस यही कहूंगा कि अगर वो मेरे मुंह पर कहे, तो मैं इसका जवाब दूं. झूठी बातों का मैं क्या जवाब दूं.”
इरफान पठान को लेकर हमेशा Shahid Afridi ने उगला है जहर
पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है. खासकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को इरफान पठान ने कभी टिकने नहीं दिया. इरफान पठान को लेकर इस शो में शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि
“मुझे लगता है कि वो ये साबित करने की कोशिश कर रहा है कि वो एक महान भारतीय है और मैं पाकिस्तानियों के खिलाफ हूं. बेचारा, वो अपनी पूरी जिंदगी ये साबित करने में लगा देगा कि वो कितना महान भारतीय है. जब इरफान नया था और पाकिस्तान दौरे पर आया था, तो मुझे बहुत खुशी हुई थी, क्योंकि एक मुसलमान भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था. उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए कि उस दौर में भारत के पास तेज गेंदबाजों की कमी थी और 120-125 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाजों को खेलने का मौका मिला.”
इरफान पठान ने हमेशा ही पाकिस्तान का मजाक बनाया है, एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम ने यूएई और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीती थी, जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पाकिस्तान को एशिया की दूसरी टीम घोषित कर दिया था, वहीं जब सुपर 4 में श्रीलंका ने अपने सभी मैच जीते तो इरफान पठान ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि
‘श्रीलंका एशिया कप में अब तक की दूसरी सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीम है.’