Posted inक्रिकेट, न्यूज

“भारत को फाइनल में देख लेंगे..’, हार के बावजूद नहीं थम रहे शाहीन शाह अफरीदी, भारत को दी खुली चुनौती

"भारत को फाइनल में देख लेंगे..', हार के बावजूद नहीं थम रहे शाहीन शाह अफरीदी, भारत को दी खुली चुनौती
"भारत को फाइनल में देख लेंगे..', हार के बावजूद नहीं थम रहे शाहीन शाह अफरीदी, भारत को दी खुली चुनौती

एशिया कप में पाकिस्तान को भले ही भारत ने 2 बार पटखनी दे चुका हो लेकिन पाकिस्तान टीम हार मानने को तैयार नहीं है. भारतीय टीम का आज बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. वही बांग्लादेश टीम को लगातार 2 मुकाबले खेले जाने है जो आज भारत और कल पाकिस्तान के खिलाफ होगा. कल के मैच के पहले पाकिस्तान की टीम ने अपनी तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की और शाहीन शाह अफरीदी को मैदान से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उतरा गया. दरअसल पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को कल खेले गए मुकाबले में हराया और उनकी टीम के साथ शाहीन ने बेहतरीन गेंदबाजी की आब भारत के खिलाफ उन्होंने जवाब दिया है.

“भारत को फाइनल में देख लेंगे..’, शाहीन शाह अफरीदी ने दी खुली चुनौती

बता दें, शाहीन से कई सवाल पूछे गए. हाल ही भारतीय कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को राइवलरी मानने से मना कर दिया. था इस बार में भी अफरीदी से सवाल करने पर जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,

‘यह उसका अपना विचार है, उसे कहने दीजिए. जब ​​हम (रविवार को संभावित एशिया कप फाइनल में) मिलेंगे तो देखेंगे कि क्या है, क्या नहीं. तब देख लेंगे. हम एशिया कप जीतने आए हैं और इसके लिए हम अपनी बेस्ट कोशिश करेंगे.’

बता दें, इस जवाब से मतलब है पाकिस्तान फाइनल खेलना का सपना देख रहा है और भारत से हार का बदला भी लेने को तैयार है.

भारत और पाकिस्तान कैसे पहुंचेंगे फाइनल

बता दें, भारत का फाइनल में पहुँचने का समीकरण साफ़ है. भारत के पास 2 मैच में जिनमे एक जीतने है. वही पाकिस्तान को आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा देती है तो फाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगी. वही पाक अगर जीत जाती है तो एशिया कप फाइनल में पहुँच सकती है. और भारत के साथ एक बार फिर भिड़ंत हो सकता है.

ALSO READ:6 6 6 6 6 6 6…Vaibhav Suryavanshi का कोहराम, 14 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में खूब काटा ग़दर, दूसरे वनडे में भारत ने 300 ठोका

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...