Scotland statement on ICC: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से अब बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश की टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricket Team) की टूर्नामेंट में एंट्री हो चुकी है. स्कॉटलैंड की टीम का इस समय बेहद खुश हैं, क्योंकि ये टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, लेकिन अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड की एंट्री हो गई है.
स्कॉटलैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में जगह मिलने के बाद खुशी जताई है और पहला बयान दिया है. स्कॉटलैंड की टीम ने एक तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताई और कहा कि “हमारे मेंस का स्क्वाड भारत की तरफ रवाना हो रहा है.”
Scotland ने जताई टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर खुशी
स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricket Team) ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने का निमंत्रण मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि
“आज सुबह मुझे आईसीसी से एक लेटर मिला, जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी पुरुष टीम पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी, और हमने इसे स्वीकार कर लिया है.हम इस इनविटेशन के लिए आईसीसी के आभारी हैं. ये स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए लाखों सपोर्ट्स के सामने ग्लोबल स्टेज पर मुकाबला करने का एक रोमांचक मौका है. हम ये भी मानते हैं कि ये मौका मुश्किल और अनोखे हालात के कारण मिला है.”
Our men’s squad are heading to India… ✈️ 🇮🇳 🏆https://t.co/SHqaos2bCz #FollowScotland #ChooseCricket pic.twitter.com/HPgfF9Grf7
— Cricket Scotland (@CricketScotland) January 24, 2026
स्कॉटलैंड ने कहा जय शाह ने फोन करके दिया निमंत्रण
स्कॉटलैंड की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी टीम ने अब तैयारी करनी शुरू कर दी है, कुछ दिन की तैयारी के बाद उनकी टीम भारत के लिए रवाना होगी. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि
“हमारी टीम आने वाले टूर की तैयारी के लिए कुछ हफ्तों से ट्रेनिंग कर रही है और अब जल्द ही भारत पहुंचने की तैयारी कर रही है ताकि वहां के माहौल में ढल सकें, खेलने के लिए तैयार हो सकें और एक शानदार आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में योगदान दे सकें.”
स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने का निमंत्रण खुद आईसीसी चीफ जय शाह (Jay Shah) ने दिया है. स्कॉटलैंड ने कहा कि
“आज सुबह मुझे आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का फोन आया, जिसमें उन्होंने कंफर्म किया कि स्कॉटलैंड को आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का इनविटेशन मिलेगा. मुझे अपनी टीम की ओर से इसे स्वीकार करके खुशी हुई, जो खेलने के लिए तैयार है.हम इस मौके के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का शुक्रिया अदा करते हैं और आने वाले हफ्तों में भारत में दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों के साथ मुकाबला करने के लिए बेकरार हैं.”
ALSO READ: टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी, कहा “ICC ने हमे….
