Sarfaraz Khan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले जहां भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं बाकी के भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने में व्यस्त हैं. भारत में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बल्ले से धमाल मचाया है.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है. भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर मौका नही दे रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला जमकर बोल रहा है.
Sarfaraz Khan के बल्ले से निकला एक और दोहरा शतक
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025-26 के बाद सरफराज खान को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन सरफराज खान को जब भी घरेलू क्रिकेट में मौका मिल रहा है वो तेजी से रन बना रहे हैं. सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी के मैच में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ा है.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने हैदराबाद के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली है. सरफराज खान के बल्ले से हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक पूरा करने में सिर्फ 206 गेंदे ली. सरफराज खान ने इस दौरान हैदराबाद के खिलाफ 219 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 227 रनों की पारी खेली है. सरफराज खान के करियर का ये 5वां दोहरा शतक है.
सरफराज खान ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब
सरफराज खान ने 8 दिसंबर 2025 के बाद से 23 जनवरी 2026 तक अब तक पिछले 10 पारियों में लगातार रन बनाए हैं. इस दौरान भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने 4 पारियों में ही अर्द्धशतक नही लगाया है. इस दौरान उन्होंने पिछले 10 पारियों में से 4 पारियों में अर्द्धशतक जड़ा है, वहीं 1 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है.
सरफराज खान ने लगातार रन बनाकर गौतम गंभीर के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है. सरफराज खान की टीम इंडिया को इस समय सख्त जरूरत है. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब रहा है. ऐसे में जिस तरह के फॉर्म में सरफराज खान हैं उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए. हालांकि भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.
