मौजूदा समय में भारतीय टीम एशिया कप के लिए तैयारी कर रही है. तो वही कई खिलाड़ी जिनका चयन नहीं हुआ है वह अलग अलग लीग घरेलु टूर्नामेंट में व्यस्त है. दलीप ट्रॉफी भी अभी शुरू होने वाला है और मौजूदा समय मुंबई में टेस्ट फोर्मेट में फेमस बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी खेलते है. इसी बीच मुंबई के तरफ से हिस्सा खेल रहे सरफराज खान जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे है और फॉर्म में भी है.
सरफराज खान घरेलु क्रिकेट हमेशा खेलते रहते है और उनके बल्ले से रनों का अम्बार भी लगाते रहते है. लेकिन फिर भी टीम इंडिया में जब उनका चयन नहीं होता है तो हरतरफ इस बात की चर्चा जरुर होती है. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया लेकिन सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया था. अब एक बार फिर वह चर्चा में आ चुके है.
शतक, शतक 8 दिन में सरफराज खान ने लगातार दूसरा शतक
बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ मुंबई के तरफ से सरफराज खान 26 अगस्त मंगलवार को एक बार फिर बल्ले से चयनकर्ता को जवाब दिया है. इस मैच में उन्होंने 112 गेंद में 111 रन की जबरदस्त पारी खेली. जिसमे 9 चौका 5 छक्का भी जड़ा. उन्होंने इस मैच में 99 गेंद में शतक पूरा किया. यह शतक उनके टीम के लिए बेहद अहम् था जहाँ मुंबई की टीम ने 15 रन के अन्दर ही 4 विकेट गंवा दिया था तब उन्होंने यह जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने इन दोनों शतको में गेंद ना खाकर ज्यादा तेज और आक्रामक तरीके से शतक ठोका है.
यह उनका दूसरा शतक था इससे पहले उन्होंने 18 अगस्त को भी 114 गेंद में 138 रन बनाकर खेले थे. हालाँकि यह धुआधार पारी ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चली वह रिटायर्डहार्ट होकर बाहर हो गये.
अजित अगरकर को दिया करारा जवाब
इस टूर्नामेंट में सरफराज खान का यह दूसरा शतक है उन्होंने अब तक 2 मैच खेला है और 2 शतक ठोका है. एक मैच में वह छोटी की वजह से हिस्सा नहीं ले सके है. ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ता अजित आगरकर जिस तरह से उनको बिना मौका दिए टीम से बाहर किया जा रहा है अब इस प्रदर्शन से एक बार फिर चयन के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है.