Saqlain Mushtaq: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 फरवरी को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का लीग मैच खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 6 विकेट से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं पाकिस्तान की टीम इस मैच में शिकस्त के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है.
पाकिस्तान की टीम की इस हार से उसके पूर्व क्रिकेटर सदमे में हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने भारतीय टीम को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम सबसे अच्छी टीम है, तो मेरी चुनौती स्वीकार करे, मै उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मान लूंगा.
Saqlain Mushtaq ने टीम इंडिया को दी ये चुनौती
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने 24 न्यूज एचडी चैनल से बात करते हुए टीम इंडिया को चुनौती दी और इस दौरान सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों और बीसीसीआई को चुनौती देते हुए कहा कि
“अगर हम राजनीतिक चीजों को अलग रखें, तो उनके खिलाड़ी बेहतरीन हैं और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर आप एक अच्छी टीम हैं, तो मुझे लगता है कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने चाहिए, फिर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. अगर हम अपनी तैयारी सही तरीके से करते हैं और चीजों को सही दिशा में सुलझाते हैं, तो हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां हम दुनिया और भारत को भी ठोस जवाब दे सकते हैं.”
Saqlain Mushtaq’s challenge
If u are truly a good team, play 10 Test matches, 10 ODIs,10 T20Is against us and it will become clear (who is the best). If we (Pakistan) prepare well and make the right decisions, we will be able to give a solid response to India and the world.” pic.twitter.com/TsNupIklDX
— Varun Giri (@Varungiri0) March 1, 2025
पाकिस्तान की विश्व क्रिकेट में हुई जगहंसाई
पाकिस्तान की टीम पिछले बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की विजेता टीम थी और 26 सालों बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. हालांकि पाकिस्तान की टीम 4 दिन में ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमे उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान ने इस लीग का अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेला, जिसमे पाकिस्तान की टीम को विराट कोहली की शतक की वजह से 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच बांग्लादेश की टीम से खेला, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच नही खेला जा सका और बिना कोई गेंद डाले रद्द हुआ, जहां दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले.
पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में नंबर 4 पर खत्म की, वहीं बांग्लादेश की टीम नंबर 3 पर अपना चैम्पियंस ट्रॉफी खत्म किया. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक से पहले भारतीय टीम नंबर 2 पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम नंबर 1 पर है, ऐसे में अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है, तो वो नंबर 1 पर पहुंच जाएगी.
ALSO READ: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? संजय मांजरेकर का विवादित बयान, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज