sanju samson post match RR IPL

Sanju Samson praise Dhruv Jurel and Riyan Parag: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. आईपीएल 2024 की 2 फाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो चुकी हैं. अब आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले कल रात आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई में ही राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 175 रनों पर रोक दिया, सनराइजर्स हैदराबाद ने 175 रन बनाने में 9 विकेट गंवा दिए. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 50 रन बनाए, जो राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ा.

राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद भी कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने 2 खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे और कहा कि वो दोनों सिर्फ राजस्थान ही नहीं भारत के लिए भी अच्छा खेल सकते हैं.

Sanju Samson ने बांधे अपने गेंदबाजों के तारीफों के पूल

सनराइजर्स हैदराबाद को 175 रनों पर समेटने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने गेंदबाजों के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि

“हमने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था. हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन तारीफ के योग्य था. दूसरी पारी के दौरान बीच के ओवरों में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और वहीं मैच हमारे हाथ से निकल गया. दूसरी पारी में पिच बदल गई थी. ओस के नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था.”

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए आगे कहा कि

“पिच में काफी स्पिन था. साथ ही उनके गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की. पिछले दो तीन साल से हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आए हैं. ध्रुव जुरेल और रियान पराग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वह सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं.”

बुरी तरह फ्लॉप रही राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गये 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर सका. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) खुद ही 10 रन बना सके.

यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, तो वहीं ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमे 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि दूसरे छोर से कोई सपोर्ट न मिलने के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी और मैच 36 रनों से गंवा बैठी इसके साथ ही उनका आईपीएल 2024 जीतने का सपना भी टूट गया.

ALSO READ: Hardik Pandya: शादी से पहले बच्चा, शादी के बाद तलाक! हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा को देंगे 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी का हिस्सा!