Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट के कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें क्रिकेट ने अर्श से फर्श पर पहुंचाया है. अपने दम पर भारतीय टीम में एंट्री लेकर नाम कमाया और पैसा भी. इन्ही में से एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी आते है. अपने मेहनत के दम पर भारतीय क्रिकेट में नाम कमाया. लेकिन अब कुछ भी उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है है. कुछ दिनों पहले वह आईपीएल विनिंग टीम के कप्तान थे. इंडियन टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते है ओए कई बार कप्तान भी रहे है, वह उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए आये है. अब वह इस समय अलग चर्चा में बने हुए है. हलांकि उनका आईपीएल में नाही उनकी टीम ना उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

Hardik Pandya ले रहे तलाक? 70 प्रतिशत देनी होगी प्रॉपर्टी

पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पत्नी नाताशा के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. पिछले सीजन में हार्दिक का हर मैच देखने नताशा मैदान में आती थी लेकिन इस सीजन में वह एक भी मैच हौसला बढाने मैदान में नहीं आई. दोनों के बीच तालाक का चार्चा तब जोर पकड़ लिया जब नताशा स्तोंविक ने सोशल मीडिया से पांड्या सरनेम हटा दिया है.

इन्ही सब के बीच अचानक से सोशल मीडिया पर ये खबर आने लगी हार्दिक को यह मामला खत्म करने के लिए उनको अपने प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत  हिस्सा देना होगा. हालाँकि अभी दोनों के तरफ से तलाक पर कोई बयान नहीं आया है. बता दें, पांड्या करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं. वे आईपीएल के लिए मिलने वाली मैच फीस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं.

2020 में हार्दिक-नताशा ने की थी शादी

बता दें, दोनों शादी से पहले रिलेशन में रहे है और नताशा शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो चुकी थी. नताशा और हार्दिक 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे और उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। हलांकि उन्होंने एक बार फिर रीती रिवाज से दुबारा शादी की .

सोशल मीडिया पर जैसी खबरे चल रही ऐसा लग रहा है उनका तलाक होगा अब देखना होगा दोनी के तरफ से ऑफिसियल पोस्ट कब आता है.

ALSO READ:BCCI ने दिया धोखा तो इस भारतीय खिलाड़ी ने थामा विदेशी टीम का हाथ, अब कप्तान बनकर ढा रहा है कहर, भारत के लिए बना संकट