Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है जिसके लिए टीम इंडिया ऐलान किया जा चुका है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने मिलकर इस टूर्नामेंट के लिए जो 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और बीसीसीआई को एक बार फिर से इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ा.
इस बीच देखा जाए तो संजू सैमसन के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली है जहां उन्होंने अब चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. लगातार संजू सैमसन को लेकर हो रही अनदेखी करने वाले बीसीसीआई के लिए संजू सैमसन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Sanju Samson: संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 211 रन की तूफानी पारी खेली. हम यहां पर साल 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन द्वारा खेले गए उस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जहां केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू ने गोवा के खिलाफ 129 गेंद का सामना करते हुए 212 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए जिसके दम पर उनकी टीम 377 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई.
इस मुकाबले में जब केरल का पहला विकेट 15 रन पर रॉबिन उथप्पा के रूप में गिरा और सात रन पर दूसरे बल्लेबाज विष्णु विनोद आउट हो गए तब संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम के पालनहार बने और उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करके न केवल दोहरा शतक लगाया बल्कि अपनी टीम को हार से बचा लिया.
ऐसा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
संजू सैमसन और सचिन बेबी ने गोवा के खिलाफ 338 रन की शानदार पारी खेली जहां संजू ने 212 रन तो वहीं सचिन ने 127 रन बनाए और नतीजा यह हुआ कि गोवा के खिलाफ केरल ने यह मुकाबला 104 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. आपको बता दे कि लिस्ट ए में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 23 फरवरी 2012 को डेब्यू किया था जहां अभी तक वह 128 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 3487 रन है.
इसके अलावा संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 510 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने शतक भी लगाया था। इसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं और वह लगातार मौके की तलाश में है पर हर बार केवल मायूसी हाथ लगती है.