भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद टी20 टीम में अपनी एक जगह बनाई. उन्होंने टी20 फ़ॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते बेहद शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया और फिर उनका प्रदर्शन खराब होता गया. संजू सैमसन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) को टॉप ऑर्डर से हटाकर पहले मिडिल ऑर्डर में डाला गया और उसके बाद तो टीम इंडिया से उनकी छुट्टी कर दी गई. अब संजू सैमसन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नही दिया जा रहा है.
आईपीएल 2026 से पहले CSK से जुड़े हैं Sanju Samson
संजू सैमसन अब तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन अचानक उन्होंने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया. जैसे ही ये खबर बाहर आई संजू सैमसन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्ट्रेस्ट दिखाया. संजू सैमसन अब आईपीएल 2026 से पहले सीएसके का हिस्सा हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2026 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने साथ जोड़ने के लिए सैम करन और रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को देकर अपने साथ जोड़ने का फैसला किया. अब संजू सैमसन, आईपीएल 2026 में सीएसके की जर्सी में नजर आने वाले हैं, वहीं रविंद्र जडेजा और सैम करन अब राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखेंगे.
संजू सैमसन के साथ हो रही है नाइंसाफी
संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के बाद बतौर ओपनर खेलना शुरू किया और इस दौरान रनों का अंबार लगाया. साल 2024 में खेले 12 मैचों में संजू सैमसन ने 183 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 417 रन ठोके थे, जिसमें 3 शतक शामिल रहे थे.
संजू सैमसन ने इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ पहला शतक ठोका, वहीं उसके बाद साउथ अफ्रीका में संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लुटी. संजू सैमसन ने इस दौरान साउथ अफ्रीका में 2 शतक ठोका था. हालांकि एशिया कप 2025 से उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और अब इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.
संजू सैमसन के पिछले 13 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 436 रन बनाए हैं, हालांकि इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 180 का रहा है, वहीं शुभमन गिल की बात करें तो 13 मैचों में 20.23 के औसत के साथ उन्होंने सिर्फ 263 रन बनाए हैं.
